संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस रविवार को इराक के एरबिल में हुए मिसाइल हमले को लेकर काफी चिंतित हैं। यह जानकारी उप प्रवक्ता फरहान हक ने मंगलवार को दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के प्रवक्ता ने बताया कि महासचिव ने सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने और तनाव से बचने के अपने आह्वान को दोहराया।
हक ने कहा कि गुटेरेस ने इराक के सहयोगियों से संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और अच्छे पड़ोसी संबंधों के सिद्धांतों के अनुसार क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को आगे बढ़ाने के इराकी प्रयासों का समर्थन करने का आग्रह किया।
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्डस कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने रविवार को पुष्टि की कि उसने इराक के अर्ध-स्वायत्त कुर्द क्षेत्र की राजधानी एरबिल में एक इजरायली खुफिया अड्डे पर हमला किया था।
आईआरजीसी ने एक बयान में कहा कि यह अभियान सात मार्च को सीरिया की राजधानी दमिश्क पर एक इजरायली हवाई हमले के जवाब में था, जिसमें आईआरजीसी के दो अधिकारी मारे गए थे।