रांची: होली के अवसर पर सभी कूरियर कार्यालय 18 और 19 मार्च को बंद रहेंगे। इस आशय का निर्णय बुधवार को झारखंड कूरियर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक में किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कूरियर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम मित्तल ने की। उन्होंने बताया कि 18-19 मार्च को कूरियर सेवाएं पूर्णतः बंद रहेंगी।
उसके पूर्व 17 मार्च को होलिका दहन के दिन डिलीवरी और पिकअप का काम प्रभावित रहेगा लेकिन कूरियर कार्यालय खुलेंगे।
होली के अगले दिन 20 मार्च को रविवार होने की वजह से स्वतः ही कूरियर सेवाएं बंद रहेंगी। इस प्रकार लगभग चार दिनों तक कूरियर की सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
बैठक में सभी झारखंड वासियों और रांची वासियों से अपील की गई कि वह होली और शब-ए-बारात सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं।