कोलकाता: दक्षिण 24 परगना जिला अंतर्गत बारुइपुर इलाके में देसी शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है। घटना मंगलवार देर रात कृष्ण मोहन रेलवे स्टेशन के पास राणा इलाके में हुई है।
मृतकों में से एक की पहचान हो सकी है। उसका नाम मुनिया यादव बताया गया है जो बिहार का निवासी है। बिहार के ही गिरधारी यादव ़गंभीर हालत में अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
जाहिद गाजी नामक एक और शख्स की हालत गंभीर है। खबर लिखे जाने तक मृतकों में से तीन की पहचान सामने नहीं आ सकी है।
स्थानीय लोगों ने बताया है कि रेलवे गेट के पास मनसा टैगोर का गायन कार्यक्रम पिछले रविवार से चल रहा था। मंगलवार रात को कार्यक्रम का समापन था।
यहां पास ही रथीन गाइन नाम के एक व्यक्ति के घर करीब आठ लोग मेहमान के तौर पर आए थे जो बैठकर देसी शराब पी रहे थे। दावा है कि जैसे ही इन लोगों ने शराब में पानी मिलाकर पी, उसके बाद गले में तेज जलन होने लगी थी।
सभी जमीन पर गिरकर झटपटाने लगे। इन्हें बारुइपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर इन्हें कोलकाता के चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (सीएनएमसी) लाया गया जहां चार लोगों की मौत हो गई।