गिरिडीह : राज्य के शिक्षा मंत्री विधायक जगरनाथ महतो ने बुधवार को डुमरी प्रखंड के खुद्दीसार प्लस-2 उच्च विद्यालय का उद्घाटन किया।
साथ हि क्षेत्र के पाइप लाइन द्वारा पेयजल आपूर्ति योजना का भी शिलान्यास मंत्री ने किया।
इस दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय के उपलब्धियों एवं कमियों से मंत्री को अवगत कराते हुए उसके समाधान की अपील की एंव यूएचएस जरीडीह में भवन निर्माण में बरती जा रही घोर अनियमितता से संबंधित आवेदन ग्रामीणों ने मंत्री को सौंपा।
मौके पर मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार राज्य की विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यही कारण है कि झारखंड का चहुंमुखी विकास हो रहा है साथ ही लोगों की समस्याओं का समाधान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। प्लस टू विद्यालय से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को दूर नहीं जाना पड़ेगा,सारी व्यवस्था के साथ प्लस टू विद्यालय उतार रहे है।