नई दिल्ली: पंजाब की आनंदपुर साहिब सीट से लोकसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने भगवंत मान को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बधाई दी है। साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए जाने को लेकर धन्यवाद भी दिया है।
तिवारी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि उन्हें भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया था। लेकिन वह सदन का सत्र चलने के कारण वहां पहुंच नहीं पाए। उन्होंने लिखा कि वह मान को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाए जाने की बधाई देते हैं।
तिवारी ने साथ ही इस बात का उल्लेख किया कि जब राज्य में चरणजीत सिंह चन्नी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया तो उन्हें नहीं बुलाया गया था। लेकिन भगवंत मान ने उन्हें आमंत्रित किया। इसके लिए वह मान को धन्यवाद देते हैं और नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें बधाई देते हैं।