नई दिल्ली: पांच राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है। एक तरफ जी 23 के नेताओं के बीच बैठकें हुई तो वहीं दूसरी ओर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे।
इस बैठक से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि, आलाकमान जी 23 नेताओं की लगातार बैठकों को देखते हुए हरियाणा की सियासत के जरिये जी 23 को तोड़ने की कोशिश करने में लगी है। साथ ही हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा, इसपर भी चर्चा हुई है।
मौजूदा जानकरी के अनुसार, दीपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा कांग्रेस का प्रमुख बनाया जा सकता है।
बैठक खत्म होने के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया से किसी तरह की कोई बात नहीं की। के सी वेणुगोपाल भी उनके जाने के कुछ देर बाद ही राहुल गांधी के आवास से निकल गए।
कांग्रेस 2024 चुनाव के मद्देनजर अपनी स्थिति को मजबूत करने में लगी हुई है और जनाधार वाले नेताओं को भी आलाकमान नाराज करने की स्थिति में नहीं है।
बुधवार को हुई बैठक में कांग्रेस नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी, मणिशंकर अय्यर, अखिलेश प्रताप सिंह के अलावा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, पंजाब की वरिष्ठ नेता राजेंद्र कौर भट्टल, राजब्बर, एमए खान, कुलदीप शर्मा, विवेक तन्खा, संदीप दीक्षित, कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी कांग्रेस सांसद प्रणीत कौर और गुजरात के पूर्व कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला भी शामिल हुए थे।