न्यूज़ अरोमा रांची/साहिबगंज: समग्र शिक्षा अभियान के तहत अब हम लोगों के पास मार्च 2022 तक ही समय बचा है।
हम सभी को आप पर भरोसा है। राज्य के 65 हजारा पारा टीचर्स का करियर बर्बाद होने से बचा लीजिए।
यह अपील झारखंड के पारा टीचर्स ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है।
मुख्यमंत्री का बरहेट विधानसभा क्षेत्र में आगमन हुआ था। यहां पतना ब्लॉक में मुख्यमंत्री को पारा शिक्षक संघ पतना ब्लॉक के प्रतिनिधिमंडल ने मांगपत्र सौंपा।
इस दौरान सीएम से डेलीगेशन ने कहा कि हम सभी पारा शिक्षक आप पर पूरा विश्वास करते हैं लेकिन हमें इसी बात का डर सता रहा है कि अगर इस अवधि में हमारी समस्या का हल नहीं निकला तो हमलोग पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे।
आयकर विभाग का रोचक टवीट, ‘फाइल करो झट से, प्रोसेसिंग होगी पट से
भरोसा रखिए, हर समस्या का होगा समाधान
इस पर सीएम ने कहा-मुझपर भरोसा रखिए। हम प्रयास कर रहे हैं, सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछली सरकार ने पारा शिक्षकों के मैटर को उलझाकर बहुत सारी परेशानियां पैदा कर दी है। मुझे इसे लाइनअप करने में समय लग रहा है।
क्या कहता है पारा टीचर्स संघ
इस पर प्रखंड अध्यक्ष जयराज भारद्वाज ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत अब हम लोगों के पास मार्च 2022 तक ही समय बचा है।
इस बीच हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भविष्य समाप्त हो जाएगा।
हम सभी पारा शिक्षक आप पर पूरा विश्वास करते हैं, लेकिन हमें इसी बात का डर सता रहा है कि अगर इस अवधि में हमारी समस्या का हल नहीं निकला तो हमलोग पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे।
वहीं, उपाध्यक्ष प्रेमलता हांसदा और बेंजामिन बेसरा ने मुख्यमंत्री से कहा कि आप अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं करेंगे तो कौन करेगा।
दिनभर डटे रहे सैकड़ों पारा शिक्षक
इस दौरान जयराम भारद्वाज ने सभी पारा टीचर्स से मिलकर संघर्ष करने का आह्वान किया।
कहा- केवल 65000 पारा शिक्षकों के कल्याण की बात करें तो मुख्यमंत्री को कोई भी निर्णय लेने के बाध्य किया जा सकता है, लेकिन अगर अलग-अलग होकर लड़े तो भविष्य अंधकार होने से कोई नहीं रोक सकता है।
इस दौरान पतना प्रखंड के सैकड़ों पारा शिक्षक दिनभर डटे रहे।