सपा नेता स्वामी फिल्म The Kashmir Files पर बोले, अधूरी फिल्म दिखाने से आपसी सौहार्द और भाईचारा खत्म होगा

News Aroma Media
2 Min Read

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर सवाल उठाए हैं। कहा कि अधूरी फिल्म दिखाने से आपसी सौहार्द और भाईचारा खत्म होगा।

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कश्मीर फाइल्स को लेकर गुरुवार को ट्वीट के जरिए अपनी प्रक्रिया व्यक्त की है।

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स में केवल कश्मीरी पंडितों का उत्पीड़न दिखाया गया है, जबकि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कश्मीरी मुसलमानों, पंडितों और सरदारों को बुरी तरह समान रूप से उजाड़ा व प्रताड़ित किया गया था।

पूरा ²श्य दिखाएं। अधूरी फिल्म दिखाने से आपसी सौहार्द और भाईचारा खत्म होगा।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसके बाद एक और ट्वीट किया। जिसमें वह एक वीडियो अटैच कर लिखते हैं कि, 1990 से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तानियों द्वारा लगातार कश्मीरी मुसलमानों, पंडितों एवं सरदारों को उजाड़ने व प्रताड़ित करने की घटना चली आ रही थी, इसके लिए पूर्व की समस्त केंद्र सरकारें जिम्मेवार रही हैं। यहां तक कि तीन बार प्रधानमंत्री रहने वाले अटल बिहारी वाजपेयी जी भी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कश्मीर फाइल्स को लेकर पत्रकारों के सवाल के जवाब में भाजपा सरकार पर तंज कसा था। उन्होंने कहा कि यदि कश्मीर फाइल्स फिल्म बनी है तो लखीमपुर फाइल्स भी बननी चाहिए।

ज्ञात हो कि कश्मीरी पंडितों के पलायन और उस विभीषिका को बयान करने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स सिनेमाघरों में खूब देखी जा रही, वहीं इस फिल्म पर सियासत भी खूब हो रही है।

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह 1990 में कश्मीर में पंडितों पर अत्याचार हुआ।

Share This Article