नयी दिल्ली: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंच इंडिया ने गुरुवार को घोषणा की कि एक अप्रैल से भारत में उसके सभी मॉडल के दाम बढ़ जायेंगे।
कंपनी ने बताया कि उसके सभी मॉडल अब तीन प्रतिशत तक महंगे होंगे।
कंपनी ने कहा कि लॉजिस्टिक के दाम में लगातार बढ़ोतरी के कारण लागत अधिक होने से उसे यह फैसला लेना पड़ा है।
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा कि ग्राहकों को बेहतर उत्पाद अनुभव देने के प्रति कंपनी प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि सतत कारोबार के लिये कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी है ताकि लागत में तेजी और संचालन व्यय में बढ़ोतरी पर लगाम लगाया जा सके।