गढ़वा: श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के गरबांध टोला पाटगढ़ में शुक्रवार की शाम होली की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई, जब एक पिकअप वाहन ने लोगों की भीड़ को रौंद दिया।
इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। आक्रोशित लोगों ने पुलिस को शव उठाने पर रोक दिया। बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।
होली के अवसर पर सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के कोन थाना क्षेत्र के बागेसोती गांव से डीजे लाया गया था। डीजे एक पिकअप वाहन पर लदा था।
टोले के महिला-पुरुष और बच्चे इकट्ठा होकर होली का जश्न मना रहे थे। हर कोई मस्ती में झूम रहा था।
इलाके में मचा कोहराम
इसी दौरान पिकअप चालक ने गाड़ी स्टार्ट कर दी और अचानक एक्सीलेटर अधिक दब जाने के कारण गाड़ी तेज गति से आगे बढ़ गई।
गाड़ी के सामने नाच रहीं महिलाओं और बच्चों को रौंद दिया। हाइसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई और चार बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए।
घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। चीख पुकार के बीच लोगों का आक्रोश भड़क उठा। मौका देखकर गाड़ी का चालक वहां से भाग निकला।
घटना में मरने वालों की पहचान गरबांध गांव पाटगढ़ टोला शुखू उरांव की पत्नी कमोदा देवी (40) और धुरकी थाना क्षेत्र के कटहर खुर्द गांव निवासी सुकन उरांव की पत्नी शारदा देवी के रूप में हुई है।
इस हादसे में घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल रिंकू कुमारी (10), नागवंती कुमारी (10), संझरिया देवी (60) , संजू कुमारी (12) और सुगंती कुमारी (12) को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया है।
इस सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची उसे भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को उठाने से पुलिस को रोक दिया।
बाद में अंचल अधिकारी अरुण कुमार मुंडा मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाया और सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का वादा किया। इसके बाद लोगों ने शव को उठाने दिया।