रांची: राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मैनहर्ट घोटाले की जांच चल रही है। घोटाले में एक नहीं कई लोग शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि एसीबी के पास अबतक दो-तीन लोगों का ही जवाब आया है। इस मामले में तत्कालीन नगर विकास मंत्री रघुवर दास भी आरोपित हैं। आलमगीर आलम विधायक सरयू राय के सवाल का जवाब दे रहे थे।
इससे पूर्व सदन में सोमवार को सरयू राय ने सीवरेज ड्रेनेज में अनियमितता संबंधित मेनहर्ट का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या यह बात सही है कि रांची के सीवरेज ड्रेनेज निर्माण में अनियमितता से संबंधित मेनहर्ट घोटाला में सरकार ने आरंभिक जांच का आदेश दिया था। जांच को एसीबी ने पूरा कर लिया है।
उपर्युक्त जांच प्रतिवेदन और दोष सिद्ध अभियुक्त के जवाब की समीक्षा के बाद एफआईआर दर्ज करने की अग्रेतर कार्रवाई करने की प्रक्रिया सक्षम प्राधिकार से आदेश नहीं मिलने के कारण एक वर्ष से अधिक समय से एसीबी में लंबित है।
इस पर आलमगीर ने कहा कि सभी चीजों का क्रमवार जांच होता है और इसमें समय लगता है। अभी दो लोगों का जवाब आया है, सभी का जवाब आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
इसपर सरयू ने कहा कि यदि आरोपी जवाब नहीं देंगे तो क्या सरकार कोई कार्रवाई नहीं करेगीम इसके जवाब में आलम ने कहा कि दो महीने के भीतर सभी आरोपियों से जवाब लेकर कार्रवाई की जाएगी।