खूंटी: आदर्श बालिका विद्यालय खूंटी के सभागार में सोमवार को मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सैय्यद रियाज अहमद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश देते हुए जैक द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की बात कही।
बैठक के दौरान बताया गया कि वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2022 की माध्यमिक सैद्धांतिक परीक्षा(सैद्धांतिक) 24 मार्च से 20 अप्रैल तक प्रथम पाली में और इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल तक द्वितीय पाली में संचालित होगी। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी परीक्षा दोनों पालियों में संचालित होगी।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा प्रथम पाली में पूर्वाह्न 09.45 बजे से 1.05 बजे अपराह्न तक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा द्वितीय पाली में 2.00 बजे अपराह्न से 5.20 बजे अपराह्न तक संचालित होगी।
इस वर्ष माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट दोनों वर्गों की टर्म I और टर्म II की परीक्षा एक साथ ही संचालित होगी। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।
दोनों टर्म की परीक्षाओं के बीच में प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका वितरण के लिए पांच मिनट का समय निर्धारित किया गया है।
सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने कर्त्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करने का निर्देश दिया गया।
एसडीओ ने कहा…
बैठक में सभी दण्डाधिकारियों व केंद्राधीक्षकों को उनके द्वारा निर्वहन किये जाने वाले कर्त्तव्यों की जानकारी दी गई।
साथ ही केंद्राधीक्षकों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा व उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, विद्युत की व्यवस्था, सभी परीक्षार्थियों के लिए शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
सभी को परीक्षा से संबंधित प्रश्न-पत्र, उत्तर-पुस्तिका को सील करने व उनकी पैकेटिंग की जानकारी दी गई।
साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य से सभी संबंधित अधिकारियों को उनकी जिम्मेवारी सौंपी गई है?
ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन किया जा सके। जिले में माध्यमिक परीक्षा के लिए 27 और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।
इस वर्ष वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) में 6327 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 3915 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
मौके पर बताया गया कि सभी प्रतिनियुक्त (फ्लाइंग दण्डाधिकारी) उड़न दस्ता दल अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने के लिए विभाग से प्राप्त निर्देशों के आलोक में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
एसडीओ ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है।
किसी भी स्थिति में कदाचार की सूचना नहीं मिलनी चाहिए। औचक निरीक्षण के दौरान अगर कदाचार करते परीक्षार्थी पाये गये, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।