जयशंकर ने थाईलैंड के विदेश मंत्री से बातचीत की

News Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस़ जयशंकर ने सोमवार को थाईलैंड के अपने समकक्ष डोन प्रमुदविनई से द्विपक्षीय संबंधों को लेकर टेलीफोन पर बातचीत की।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश मंत्री डोन प्रमुदविनई से बात करके अच्छा लगा। कोलंबो में उनसे जल्द ही मुलाकात करने को लेकर उत्साहित हूं।’’

ऐसा बताया जा रहा है कि द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की गयी पिछले कुछ वर्षों में भारत और थाईलैंड के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंध खासतौर से समुद्री क्षेत्र में संबंध मजबूत हुए हैं।

नवंबर में भारत और थाईलैंड की नौसेनाओं ने हिंद महासागर क्षेत्र में चीन के बढ़ते दबदबे को लेकर चिंताओं के बीच अंडमान सागर में तीन दिवसीय समन्वित गश्त अभ्यास किया था।

Share This Article