पाकुड़: आगामी 24मार्च से शुरू होने वाली मैट्रिक- इंटरमिडिएट की परीक्षा की तैयारियों और उसके सफल संचालन को लेकर डीसी वरुण रंजन ने सोमवार को बैठक की।
मौके पर उन्होंने मैट्रिक एवं इंटरमीडियट की परीक्षा के मद्देनजर जिले में बनाए गए केन्द्रों की विस्तृत जानकारी ली।
जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी ने बताया कि जिले में मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 22 एवं इंटरमीडियट के लिए कुल नौ परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
मैट्रिक की परीक्षा में जिले के 6, 429 एवं इंटरमीडियट की परीक्षा में 3,398 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बैठक में उन्होंने मैट्रिक एवं इंटरमीडियट की परीक्षा स्वच्छ, निष्प़क्ष एवं कदाचार मुक्त ढंग से कराने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि परीक्षा हेतु प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएं।
बैठक में उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों में ससमय प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुँचाने के मद्देनजर सारी तैयारियां समय पूर्व ही पूरी कर लेने का निर्देश दिया
साथ ही परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को तय समय से 45 मिनट पहले ही प्रवेश कराना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता मंजु रानी, अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा, पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार विमल आदि मौजूद थे।