रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 14वें दिन मंगलवार को भोजनावकाश के बाद पर्यटन, कला संस्कृति, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की अनुदान मांग पर चर्चा हो रही थी। चर्चा में भाजपा विधायक अमर बाउरी बोल रहे थे।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष से आग्रह किया है कि वे बुधवार को सदन का बहिष्कार नहीं करें। वह बुधवार को बतायेंगे कि कैसे आपदा में भी राज्य की व्यवस्था को पटरी पर रखा।
उन्होंने विपक्ष से कहा है कि मैं अपनी बातों को बुधवार को सदन में रखूंगा। मैं सदन को बताऊंगा कि किस तरह पिछले दो साल में आपदा के समय हमने व्यवस्था को चलाया।
कृपया विपक्ष के हमारे साथी बुधवार को सदन का वॉकआउट ना करें। इस पर अमर कुमार बाउरी ने कहा कि कल किसने देखा है।
इसके बाद अमर बाउरी ने बुधवार को सदन से वाकआउट नहीं करने का भरोसा मुख्यमंत्री को दिलाया।