रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल के रजरप्पा प्रोजेक्ट के ए-टाइप आवासीय परिसर के समीप स्थित कुएं से पुलिस ने 85 वर्षीय राजन जायसवाल (मुंशी) का शव बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों ने शव को कुएं में देखा, तो इसकी सूचना पुलिस और उसके परिजनों को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। परिजनों ने बताया कि वृद्ध मंगलवार को दिन में करीब 11 बजे घर से निकला था।
देर शाम तक वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने खोजबीन की। लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। इसी क्रम में बुधवार को उनका शव कुएं से बरामद किया गया।