जमशेदपुर: कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ गांव का एक प्रेमी युगल जमशेदपुर के साकची स्थित शीतला मंदिर में शादी के बंधन में बंध गया।
इसके बाद प्रेमी युगल ने धालभूमगढ़ थाना पहुंचकर अपने बालिग होने का प्रमाण देते हुए अपनी मर्जी से शादी करने की जानकारी दी।
आठ साल से चल रहा था प्रेम संबंध
जानकारी के अनुसार, कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ गांव के मंगल राणा (26) तथा रीमा गायन (23) का लगभग 8 साल से प्रेम संबंध चल रहा था।
20 दिसंबर को दोनों अपना घर छोड़ चांडिल में रिश्तेदार के घर चले गए।
सूचना पाकर रीमा के परिजनों ने चांडिल पहुंचकर उसे वापस घर लाने का काफी प्रयास किया, पर रीमा ने मंगल राणा के साथ ही शादी करने का फैसला सुनाते हुए परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया।
इसके बाद दोनों ने साकची शीतला मंदिर में शादी रचाई। फिर धालभूमगढ़ थाने पहुंचे।