मेदिनीनगर: फिरौती के लिए अपहरण के मामले में पुलिस को बुधवार को सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में एसडीपीओ के विजय शंकर ने बताया कि नवम्बर 2021 में मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र में प्रतीक राज उर्फ डीएन का फिरौती के लिए अपहरण हुआ था।
इस कांड में आरोपित विकास कुमार यादव समेत तीन अन्य आरोपित छोटन कुमार पासवान, निरंजन कुमार चंद्रवंशी और विशाल भुइयां की गिरफ्तारी हुई है।
गिरफ्तार आरोपित चैनपुर, पंडवा और सदर थाना क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, दो ज़िन्दा गोली, चोरी की गई स्पेलेंडर बाइक, स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद किया है।