दुमका: हंसडीहा थाना क्षेत्र के हंसडीहा-भागलपुर स्टेट हाइवे पर सिंहनी गांव के समीप बुधवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सिंहनी गांव निवासी आजाद अंसारी की पुत्री नफीसा खातून (12)सड़क पार कर रही थी। इसी बीच हंसडीहा की ओर से भागलपुर की ओर जा रही स्कॉर्पियो ने बच्ची को जोरदार टक्कर मार दिया।
घटना में नफीसा बुरी तरह घायल हो गई इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन को दी।
सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गम्भीर रूप से घायल नफीजा को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने घायल बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इधर, पुलिस दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पिय को जब्त कर थाना ले आयी है।