हजारीबाग: कोर्रा थाना क्षेत्र के शर्मा बुक पब्लिकेशन का फर्जी डुप्लीकेसी कर बुक स्टोर के द्वारा बिक्री करने के आरोप में तीन बुक स्टोर पर शर्मा बुक पब्लिकेशन के मार्केटिंग ऑफिसर के नेतृत्व में बुधवार देर शाम छापेमारी की गई ।
छापेमारी में जयप्रकाश बुक डिपो,अंशु बुक स्टोर एवं कॉपी सेन्टर से डुप्लीकेट शर्मा बुक बरामद किया गया । पुलिस ने उक्त तीनों बुक स्टोर के मालिकों को गिरफ्तार कर थाना लाई है।
थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि इन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।