रांची: झारखंड विधानसभा स्थित कक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को महावीर मंडल, रांची और श्रीश्री चैत्र रामनवमी महासमिति, हजारीबाग के प्रतिनिधिमंडल ने अलग-अलग मुलाकात क।
इस दौरान इन लोगों ने रामनवमी के त्यौहार को मनाने के लिए अपनी भावनाओं से अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री से रामनवमी जुलूस निकालने की अनुमति देने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने दोनों ही प्रतिनिधिमंडल से कहा कि सरकार लोगों की धार्मिक भावनाओं से अवगत है और तमाम वस्तु स्थितियों का आकलन करते हुए रामनवमी महापर्व मनाने के संबंध में जल्द निर्णय लेगी।