नई एमपीवी स्टारगेजर होगी जल्द लॉन्च, पॉपुलर SUV को देगी टक्कर

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: जानी-मानी कंपनी ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors) कुछ महीनों के दौरान नई एमपीवी स्टारगेजर भी लॉन्च कर सकती है। इस साल स्टारगेजर को अनवील किया जा सकता है।

ह्यूंदै स्टारगेजर एमपीवी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग मारुति सुजुकी अर्टिगा, मारुति एक्सएल6 के साथ ही नई किआ कारेन्स और महिंद्रा XUV 700 जैसी पॉपुलर एसयूवी और एमपीवी को टक्कर देगी।

काफी समय से चर्चा है कि ह्यूंदै मोटर इंडिया मार्केट में नई कार स्टारगेजर लाएगी, जो तीन कतारों वाली एमपीवी है।

इसे साउथ कोरिया और इंडोनेशियाई मार्केट में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे किआ कारेन्स वाले प्लैटफॉर्म एपी2 पर ही डिवेलप किया गया है और इसी पर ह्यूंदै क्रेटा और अल्कजार जैसी एसयूवी भी बेस्ड है।

यह एमपीवी 4।5 मीटर की होगी और इसका व्हीलबेस 2,780 एमएम का होगा। लीक इमेज के मुताबिक ह्यूंदै स्टारगेजर में स्प्लिट हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और स्लॉपिंग रूफलाइन के साथ ही नई ग्रिल और शार्क फिन एंटिना देखने को मिलेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

अपकमिंग ह्यूंदै स्टारगेजर के संभावित इंजन, पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 113 बीएचपी की पावर और 145 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। स्टारगेजर में 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है।

स्टारगेजर में 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो कि 113 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटर मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकेगा।

वहीं, संभावित फीचर्स की बात करें तो ह्यूंदै स्टारगेर में ब्लूलिंक और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम के साथ ही बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। बता दें कि हयूदै मोटर्स इंडियन मार्केट में बहुत कुछ लाने वाली है।

Share This Article