AIIMS के निदेशक रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल तीन महीने बढ़ाया गया

News Desk
1 Min Read

नई दिल्ली:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल तीन महीने बढ़ा दिया गया है। 24 मार्च यानी गुरुवार को डॉ. रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल खत्म हो रहा था।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एम्स के नए निदेशक के नाम पर फैसला होने तक या फिर तीन महीने तक रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है।

रणदीप गुलेरिया को सेवा विस्तार देने के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नए निदेशक के चयन के लिए भी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

सचिव राजेश भूषण की अध्यक्षता में चार सदस्यों की चयन समिति नए निदेशक को लेकर आईसीएमआर के महानिदेशक सहित 32 नामों पर विचार कर रही है।

इस कमेटी में प्रधानमंत्री के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन, दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश सिंह और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article