पाकुड़: राजमहल के पूर्व सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता सोम मरांडी का उनके पैतृक गांव लिटीपाड़ा में गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया।
इस मौके पर परिजनों, भाजपा नेताओं के अलावा झामुमो, कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस दौरान पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता, पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन, भाजपा जिलाध्यक्ष बलराम दूबे, बबलू भगत, विवेकानंद तिवारी, झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव, समद अली, अजिजुल इस्लाम, गणेश तिवारी समेत बड़ी संख्या में इलाके के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।