चंडीगढ़: भारत-पाक सीमा पर फाजिल्का सेक्टर में तैनात बीएसएफ के जवान गुरुवार को बजरंगी भाईजान की भूमिका में दिखाई दिए। जवानों ने एक गूंगी-बहरी बच्ची को वापस पाकिस्तान पहुंचा दिया।
फाजिल्का-अबोहर सेक्टर के रास्ते गलती से करीब चार वर्षीय एक गूंगी बहरी बच्ची भारतीय सीमा में दाखिल हो गई। यह बीएसएफ की खानपुर चौकी का एरिया था।
जवानों के अनुसार बच्ची के शरीर पर किसी तरह की चिप आदि लगी होने की आशंका के चलते तलाशी ली गई।
इसके बाद जब डॉक्टरों की टीम ने बच्ची का मेडिकल किया तो पता चला कि वह बोलने और सुनने में असमर्थ है।
इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने रेंजरों के साथ संपर्क किया। पाक रेंजरों ने जांच के बाद बताया कि बच्ची अपनी मां के साथ खेतों में आई थी।
उसकी मां खेतों में काम कर रही थी तो वह खेलते-खेलते भारतीय सीमा में दाखिल हो गई। जांच के बाद गुरुवार को बीएसएफ के जवानों ने बच्ची को पाक रेंजरों के हवाले कर दिया।