रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र के 16वें दिन गुरुवार को विधानसभा में दो विधेयक पारित हुआ।
विपक्ष के हो-हंगामे के बीच दोनों विधेयकों को पारित कराया गया। इसमें झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन (संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2022 एवं सरकारी सेवकों के प्रमोशन की नयी नीति का विधेयक शामिल है।
विधेयकों के पारित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने सभा की कार्यवाही 25 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।