नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में सिख बुद्धिजीवियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर कहा कि देश भर के प्रख्यात सिख बुद्धिजीवियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना सम्मान की बात थी।
हम सभी वास्तव में सिखों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की चिंता और सिखों के कल्याण के लिए उनकी मंशा और प्रयासों से प्रभावित थे।