रांची: झारखंड विधानसभा की शुक्रवार को कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने साहिबगंज में जहाज डूबने की घटना को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अवैध माइनिंग के कारण ऐसी दुर्घटना घटी है। पूरे मामले की सीबीआई जांच हो और दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो।
इस पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पूरी जानकारी लेने के बाद दोषी पाए जाने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अभी उन्हें यह पता नहीं चल पाया है कि यह अवैध माइनिंग के कारण घटना घटी है, या सामान्य दुर्घटना है। इसी मसले को लेकर भाजपा की बिरंची नारायण और अनंत ओझा में भी सवाल उठाया।
बाद में भाजपा विधायकों ने वेल में पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। इसके पहले झामुमो के लोबिन हेंब्रम ने अवैध माइनिंग किए जाने की आलोचना की और सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया।
मामले को लेकर प्रदीप यादव ने कहा कि बड़ी घटना है इसके बारे में पूरी जानकारी लेकर सरकार की ओर से वक्तव्य आना चाहिए ।
शोरगुल बढ़ता देख स्पीकर ने अपराहन 12:00 बजे तक सदन को स्थगित कर दिया।