कोडरमा: वर्तमान झारखंड सरकार के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राज्यस्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के लिए उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।
उन्होंने बताया कि जिलास्तरीय कार्यक्रम समाहरणालय परिसर में आगामी 29 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
राज्य एवं जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन, परिसंपत्तियों का वितरण एवं अन्य गतिविधियों के आयोजन से संबंधित समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त ने सरकार के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन, परिसंपत्तियों का वितरण एवं अन्य गतिविधियों से संबंधित सूची एवं रिपोर्ट सौंपने का निदेश दिया, ताकि कार्यक्रम आयोजन के दौरान उक्त गतिविधियां कराई जा सके।
साथ ही विभागों द्वारा एक वर्ष में किये गये कार्य उपलब्धियों को भी रेखांकित करने का निर्देश दिया। बैंकों को मुद्रा लोन देने, केसीसी देने, पंपसेट वितरण एवं लोन से संबंधित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।