न्यूज़ अरोमा रांची: बहुचर्चित चारा घोटाले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद की किडनी को लेकर कई तरह की चर्चा के बीच बुधवार को कार्डियोलॉजी बिल्डिंग में गहन जांच हुई।
रिम्स अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप ने बताया कि लालू प्रसाद को रिम्स के पेइंग वार्ड से दोपहर व्हील चेयर पर पांचवें तल्ले में स्थित कार्डियोलॉजी बिल्डिंग में ले जाया गया, जहां यूरोलॉजिस्ट डॉ. अरशद जमाल, डॉ. बीसी राणा प्रताप, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सुरेश टोप्पोऔर, मेडिसिन के डॉ. डीके झा ने विभिन्न चिकित्सीय जांच को पूरा किया।
मौके पर कई वरीय पुलिस अधिकारी और बरियातू थाना के पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद के स्वास्थ्य पर नजर रखने वाली टीम के चिकित्सक डॉ. उमेश प्रसाद ने पिछले दिनों मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी थी कि उनकी किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है।
उनके मुताबिक लालू प्रसाद की किडनी 25 प्रतिशत ही काम कर रही है और कभी भी डायलिसिस की जरुरत पड़ सकती है।
जिसके बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह पर बुधवार को गहन चिकित्सीय परामर्श के लिए लालू प्रसाद को कॉर्डियोलॉजी बिल्डिंग लाया गया था और जांच के बाद वापस पेइंग वार्ड भेज दिया गया।