बोकारो: ज़िले के प्रभात कॉलोनी निवासी एक शिक्षिका को चकमा देकर बाइक सवार दो बदमाश सोने का कंगन लेकर फरार हो गए।
शिक्षिका का नाम सुनीता झा है और वो सेक्टर दो स्कूल में ड्यूटी के लिए शुक्रवार सुबह घर से निकल कर सुनैना मार्बल के पास ऑटो की तलाश में खड़ी थी।
इसी क्रम में बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे, रुककर कहा जमाना खराब है। सोने के गहने पहन कर घूम रही हैं, उसे खोल कर अपने बैग में रख लें।
महिला बदमाशों के झांसे में आ गई। उन्होंने तत्काल हाथ से सोने का कंगन खोला, इतने में दोनों बदमाश एक कागज उनकी ओर बढ़ाएं। जिसमें कंगन लपेटकर वापस शिक्षिका को दे दिया।
शिक्षिका कंगन बैग में रखकर स्कूल चली गई। शाम को स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब वापस घर पहुंची। बैग खोलकर कंगन देखा, तो पता चला कि उनके साथ हाथ की सफाई की गई।
दोनों बदमाश सोने के कंगन लेकर फरार हो गए। फिर शिक्षिका ने शुक्रवार शाम थाने पहुंचकर इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई।