नयी दिल्ली: वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर से कच्चे माल की कीमतों में तेजी का हवाला देते हुये एक अप्रैल से अपने वाहनों के दाम में चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी किये जाने की घोषणा की है।
कंपनी के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि एक प्रतिबद्ध और ग्राहक उन्मुख कंपनी होने के नाते टोयोटा ने लागत मूल्य में जारी तेजी का असर ग्राहक पर कम करने के लिये हरसंभव प्रयास किया है।
इससे पहले शुक्रवार को बीएमडब्लयू इंडिया ने अपने सभी वाहनों के दाम में एक अप्रैल से साढ़े तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी किये जाने की घोषणा की थी।
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भी एक अप्रैल से सभी वाहनों के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की थी इन सभी कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में लगातार तेजी के अलावा लॉजिस्टिक के दाम बढ़ने से उन्हें अपने वाहनों की कीमत बढ़ानी पड़ी।