लातेहार: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नेतरहाट पहुंचे।
नेतरहाट में उन्होंने सूर्यास्त को देखा और इसकी जमकर तारीफ की। इसके अलावा मैगनोलिया पॉइंट पर चरवाहा और राजकुमारी के अमर प्रेम कहानी की भी जानकारी ली।
राज्यपाल मैगनोलिया पॉइंट पर काफी देर बैठ कर प्रकृति के अनुपम सौंदर्य और नेतरहाट की वादियों का लुत्फ उठाया।
इससे पहले राज्यपाल के आगमन पर पलामू कमिश्नर जटाशंकर चौधरी, लातेहार उपायुक्त अबू इमरान, लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन समेत अन्य वरीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वही नेतरहाट के अरुणोदय गेस्ट हाउस में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
भ्रमण के दूसरे दिन रविवार को राज्यपाल नेतरहाट के प्रसिद्ध सूर्योदय के दृश्य का दीदार करेंगे । वही नेतरहाट का प्रसिद्ध आवासीय विद्यालय का भी भ्रमण करेंगे।
इधर राज्यपाल के आगमन को लेकर पूरे नेतरहाट इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी गई है। जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी नेतरहाट पहुंचकर विधि व्यवस्था के लिए मुस्तैद हैं।