रांची: रांची जिले के मांडर प्रखंड के एनएच 75 पर टेढ़ी पुल स्थित टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों से टोल टैक्स नहीं लेने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया।
हंगामा करने वाले ग्रामीण मांडर और चान्हो प्रखंड के लोगों का टोल टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे थे।
उनका कहना था कि मांडर और चान्हो के स्थानीय लोगों को अस्पताल, स्कूल और बाजार सहित अन्य कार्यों को लेकर रोजाना कई बार आना-जाना पड़ता है। इसलिए उनसे टोल टैक्स वसूले का कोई मतलब नहीं है।
टोल प्लाजा को शुरू करने का मामला उठाया
ग्रामीणों के हंगामे की सूचना पर मांडर और चान्हो की पुलिस के अलावा सीओ विजय हेमराज खलखो, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव मौके पर पहुंचे।
उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और टोल मैनेजर को निर्देश दिया कि वह समस्या के निराकरण के लिये अपने परियोजना निदेशक से बात करें और इसकी सूचना उन्हें भी दें।
सीओ और थाना प्रभारी से बातचीत के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए और कहा कि वे किसी भी हाल में टोल टैक्स देने के लिये तैयार नहीं है।
अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी और उनसे जबरदस्ती की गयी तो आगे फिर से आंदोलन किया जायेगा।
ग्रामीणों की ओर से कांग्रेस के चान्हो प्रखंड अध्यक्ष शिव उरांव, समाजसेवी अशुतोष तिवारी सहित अन्य लोगों ने मांडर और चान्हो के लोगों से टोल टैक्स वसूल नहीं करने के अलावा टोल प्लाजा में एम्बुलेंस के लिए अलग से पासिंग लेन की सुविधा नहीं होने, एनएच-75 में पंडरी, सोंस और मुरगु के निकट सड़क का निर्माण किये बगैर ही टोल टैक्स की वसूली तथा जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय प्रशासन से बैठक किये बगैर ही हड़बड़ी में टोल प्लाजा को शुरू करने का मामला उठाया।