क्राइस्टचर्च: स्मृति मंधाना (71), शैफाली वर्मा (53) और कप्तान मिताली राज (68) के अर्धशतक की बदौलत भारतीय महिला टीम ने यहां हेगले ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट खोकर 274 बनाए हैं।
भारतीय टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना (71) और शैफाली वर्मा (53) के बीच पहले विकेट के लिए 91 रन की शानदार साझेदारी हुई।
शैफाली वर्मा ने 46 गेंदों में आठ चौके की मदद से 53 रन बनाए और 15वें ओवर में रन आउट हो गईं। वहीं, दूसरा विकेट यास्तिका भाटिया का गिरा, जो मात्र दो रन बनाकर गेंदबाज सी. ट्रायोन के ओवर में आउट हो गईं।
वहीं, इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान मिताली राज ने शानदार पारी खेलते हुए 68 रन बनाए और स्मृति मंधाना के साथ तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी विभाई, लेकिन इस साझेदारी को गेंदबाज मसाबाता क्लास ने तोड़ी और मंधाना को क्लीन बोल्ड करते हुए शतक बनाने से रोक दिया।
हालांकि, मंधाना शतक के नजदीक पहुंच गईं थी और उन्होंने एक छक्का और छह चौके की मदद से 71 रन बनाए।
मंधाना के बाद बल्लेबाजी करने उतरीं हरमनप्रीत कौर ने भी 57 गेंदों में 48 रन बनाए। कप्तान मिताली राज ने 84 गेंदों में आठ चौके की मदद से 68 रन बनाए और क्लास के ओवर में कैच थमा बैठीं।
वहीं, कौर गेंदबाज अयाबोंगा खाका के ओवर में क्लीन बोल्ड हो गईं। पूजा वस्त्राकर (3) और ऋचा घोष (8) भी जल्द वापस पवेलियन लौट गईं।
दोनों का विकेट गेंदबाज एस इस्माइल ने अपने ओवर में झटका। वहीं, स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा क्रमश: एक और दो रन बनाकर नाबाद रहीं।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 275 रन का जीत के लिए लक्ष्य दिया है। अब देखना यह है कि, भारतीय गेंदबाज मैच में क्या चमत्कार दिखा पाते हैं।
संक्षिप्त स्कोर :
भारत : 274/7 (स्मृति मंधाना 71, मिताली राज 68; मसाबाता क्लास 2/38, शबनीम इस्माइल 2/42)।