गिरिडीह : देवरी थाना क्षेत्र के तीन गांवों में रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों अवैध शराब कारोबारियों में रंजीत पंडित, राधे पंडित और बादल राम है।
जानकारी के अनुसार तीनों के घर से साठ किलोग्राम जावा महुआ और 25 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया हैा। उक्त जानकारी उत्पाद निरीक्षक अरुण कुमार पांडेय ने दी।
उन्होंने कहा कि देवरी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह, हरिला और बाराडीह गांव में अवैध महुआ शराब बनाने की गुप्त सूचना मिली थी उसके आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया।
विभाग जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध देशी और विदेशी शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है।