गोड्डा: जिले में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के अंतर्गत राजमहल कोयला खान परियोजना में कार्यरत संवेदक ओम प्रकाश गुप्ता ने पांच लाख रुपए की रंगदारी को लेकर ललमटिया थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
दिए गए आवेदन में उसने कहा है कि फिरौती मांगने वालों ने रंगदारी नहीं पहुंचाने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की बात कही है।
थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि बताया आवेदन संवेदक द्वारा दिया गया है, तथा मामले की छानबीन की जा रही है।