रांची: झारखंड के कई विभागों ने जेपीएससी (JPSC) और कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के द्वारा मांगी गयी जानकारी का जवाब अभी तक नहीं दिया है। ऐसे में मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है।
सरकार ने कहा है कि हर हाल में 10 अप्रैल तक आयोग द्वारा मांगी गयी जानकारी का जवाब उपलब्ध कराया जाये, जिससे नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके।
जानकारी के अनुसार विभागों ने रिक्तियों के विरुद्ध अधियाचना भेजी थी, जिसके बाद संबंधित आयोग ने नियमावली के बिंदुओं पर विभाग से जवाब मांगा था, लेकिन कई विभागों ने जवाब नहीं दिया।
मुख्य सचिव ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया
मामला राज्य सरकार पास पहुंचने के बाद, मुख्य सचिव ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया।
इसके बाद सभी विभागों के प्रधान सचिव, सचिव व विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा गया। पत्र के माध्यम से सभी विभागों से हर हाल में जवाब देने को कहा गया है।
मुख्य सचिव ने कहा है कि यह मामला राज्य के मुख्यमंत्री के समक्ष भी आया है। ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सारे मामलों की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा कर निष्पादित करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि विभागों के द्वारा भेजे गये जवाब के बाद दोनों आयोग आवश्यक संशोधन करते हुए परीक्षा लेने की कार्रवाई शुरू कर सके।