रांची: राजधानी रांची के रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत मामले में एफआइआर दर्ज की गयी है।
बच्चे का नाम सक्षम पांडेय था और वह हजारीबाग जिले के पंचमाधव गांव का रहने वाला था।
इस घटना के बाद परिजन रानी अस्पताल के निदेशक डॉ राजेश से मिले। इसमें डॉक्टर राजेश ने गलती को स्वीकार किया और बताया कि इलाज में लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हुई है।
इस घटना को लेकर परिजनों ने कोतवाली थाना में निदेशक डॉ राजेश पर प्राथमिकी दर्ज करायी है।
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि इलाज में लापरवाही के दौरान बच्चे की मौत हुई है।
डाक्टर राजेश पर FIR दर्ज कर लिया गया है
कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने सोमवार की रात बताया कि रानी अस्पताल के निदेशक डाक्टर राजेश पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
वहीं डाक्टर राजेश ने बच्चे की मौत से संबंधित ज़िम्मेदारी लेने वाली बात लिखने के सवाल पर बताया कि उन्होंने सिर्फ़ शहर में बच्चे का न्यूरोफ़िजिसीयन नहीं होना लिखा है, इसमें दूसरी लाइन किसी और के द्वारा जोड़ी गई है।
लिखावट बिल्कुल अलग है। डॉक्टर राजेश ने कहा है कि परिजन को रांची में न्यूरोफ़िजिसीयन नहीं होने की बात पहले ही बता दी गई थी।