दुमका: समाहरणालय सभागार में नीति आयोग के निर्धारित मानकों के कार्यो की समीक्षा बैठक सोमवार को आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता डीसी रविशंकर शुक्ला ने की। बैठक में डीसी ने विभागवार नीति आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न इंडिकेटर की समीक्षा कर पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो भी नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानक है, उसे शत-प्रतिशत पूर्ण करें।
बैठक में डीसी ने शिक्षा विभाग के कार्यों की जानकारी लेते हुए विद्यालय भवन में बिजली, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था करने को लेकर निर्देशित किया।
डीसी ने अप्रैल माह में अभियान चलाने का निर्देश दिया जिससे अधिक से अधिक बच्चों का स्कूल में नामांकन हो सके।
बैठक में डीसी ने आंगनबाड़ी के लिए प्री-लर्निंग कीट क्रय करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए फ्री लर्निंग कीट क्रय करने का कार्य पूर्ण किया जाये।
बैठक में डीडीसी समेत जिले के अधिकारी उपस्थित थे
आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए हाई स्कूल लाइब्रेरी के लिए किताब क्रय करने का भी निर्देश डीसी ने संबंधित अधिकारी को दिया।
आंगनबाड़ी के लिए प्री-लर्निंग कीट एवं हाई स्कूल लाइब्रेरी के लिए किताब क्रय करने को कमेटी का गठन किया गया है। जो प्री-लर्निंग कीट एवं हाई स्कूल लाइब्रेरी के लिए किताब की सूची उपलब्ध कराएगी।
बैठक में डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि जरमुंडी सदर अस्पताल में सी-सेक्शन की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए।
जो भी कार्य के लिए किये जाने से उसे पूर्ण करते हुए सी-सेक्शन प्रारम्भ किए जायें। बैठक में डीडीसी समेत जिले के अधिकारी उपस्थित थे।