हजारीबाग में शॉट सर्किट से खड़े वाहनों में लगी आग

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: कटकमसांडी-पेलावल ओपी थाना परिसर में खड़े वाहनों में सोमवार को शॉर्ट सर्किट कार्य के कारण अचानक आग लग गयी ।

आग लगी की घटना से कुछ गाड़ियों के टायर जल गए जबकि कुछ वाहनों के पार्टसभी जल गए।

आग की लपटों से आसपास के घरों में भी आग लगने की संभावना प्रबल थी परंतु पेलावल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया।

साथ ही दमकल विभाग को सूचित किया । जानकारी पाते ही दमकल विभाग तुरंत पेलावल ओपी थाना परिसर पहुंचा औऱ पानी की बौछार कर आग को को बुझाया और अग्नि प्रसार को रोक दिया।

उल्लेखनीय है कि समय पर आग पर काबू पाये जाने से एक बड़ी घटना टल गयी। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि घटना से गाड़ियों के टायर तथा कुछ सामान जले हैं। समय रहते आग पर काबू पाया गया,जिससे बड़ी घटना टल गयी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article