पाकुड़: पहली अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के पांचवें संस्करण को वर्चुअली संबोधित करेंगे।
इसके जरिए न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर के लाखों विद्यार्थी और शिक्षक लाभान्वित होंगे।
यह जानकारी मंगलवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जिला के नोडल ऑफिसर सह केंद्रीय विद्यालय, सिंगारसी, पाकुड़ के प्रिंसिपल जिनेश कुमार ने मीडिया कर्मियों को दी।
पीपीसी एक महत्वपूर्ण औपचारिक संस्था बन चुकी है
उन्होंने कहा कि ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के निर्माण में पीपीसी एक महत्वपूर्ण औपचारिक संस्था बन चुकी है। साथ ही बताया कि उक्त मौके पर देश भर के चुनिंदा विद्यार्थी अपने राज्य के राज्यपाल के साथ राजभवन में शामिल होंगे।
उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य सरकारें भी विद्यार्थियों को इसके मद्देनजर प्रोत्साहित करेंगी। ताकि एग्जाम वारियर्स का व्यक्तित्व में निखार आ सके।
साथ ही कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने का मौका मिलेगा।
साथ ही उन्हें प्रशंसा पत्र व पी एम की लिखी एग्जाम वारियर्स किताब तथा परीक्षा पे चर्चा किट दिए जाएंगे। मौके पर उनके सहयोगी शिक्षक राम किशोर मीणा तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅक्टर चंदन आदि मौजूद थे।