रांची: यूनिसेफ ने एनएसएस और रांची विश्वविद्यालय के सहयोग से मंगलवार को हातमा बस्ती के वंचित बच्चों के साथ बातचीत के कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर उन स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने ‘‘हम और कुछ नया सीखे पहल’’ के तहत इन बच्चों को कोरोना काल में उनकी पढ़ाई-लिखाई में सहायता प्रदान की।
‘‘हांसी’’ पहल पिछले साल अक्टूबर में यूनिसेफ द्वारा रांची विश्वविद्यालय के सहयोग से शुरू की गई थी।
कार्यक्रम के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों को कोविड-19 महामारी के दौरान रांची की झुग्गियों में बच्चों को सीखने में सहायता प्रदान करने वाले एनएसएस स्वयंसेवकों को उनके अनुकरणीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रांची नगर निगम की मेयर आशा लाकड़ा ने कहा कि “हांसी कार्यक्रम के माध्यम से यूनिसेफ तथा एनएसएस द्वारा संयुक्त रूप से प्रारंभ की गई यह पहल बहुत अच्छी है।
इसके माध्यम से कोरोना संकटकाल के दौरान वंचित बच्चों को उनकी शिक्षा को जारी रखने में सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर यूनिसेफ की संचार अधिकारी आस्था अलंग, डॉ राजकुमार शर्मा, एनएसएस के डॉ ब्रजेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।