नई दिल्ली: भारत ने बुधवार को इजरायल में हाल में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है।
उल्लेखनीय है कि इजराइल में दो अलग-अलग आतंकी हमलों में पिछले सप्ताह 6 लोग मारे गए थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि भारत इजराइल में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है। हम मृतकों के परिजनों के साथ गहरी संवेदना रखते हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अपने इजरायली समकक्ष के साथ टेलीफोन वार्ता में भी आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष व्यक्तियों की मौत पर दुख जताया था।