नई दिल्ली: उत्तरी जिले के सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के सामने बुधवार को आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और जमकर नारे लगाये।
प्रदर्शनकारियों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया।
विरोध प्रदर्शन दी कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर विधानसभा में दिये गये अरविंद केजरीवाल बयान के विरोध में हो रहा था। पुलिस ने इस मामले में करीब 70 लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा की ओर से सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन का आयोजन किया गया था।
सुबह लगभग 11:30 बजे 150 से 200 प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री निवास के पास पहुंचे। वे सभी मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में दी कश्मीर फाइल्स फिल्म्स को लेकर दिए गए बयान का विरोध कर रहे थे।
डीसीपी ने आगे कहा कि दोपहर लगभग एक बजे कुछ प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगे बैरिकेड तोड़कर अंदर की तरफ दाखिल हो गए और नारेबाजी के साथ-साथ मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया। इस दौरान उन्होंने एक बूम बैरियर को क्षतिग्रस्त कर दिया और सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया।
डीसीपी के अनुसार मुख्यमंत्री आवास पर हुए हंगामे को लेकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने 70 प्रदर्शनकारियों को तुरंत हिरासत में लिया है।
पूरे घटनाक्रम को लेकर सिविल लाइंस थाना पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।