देवघर: मधुपुर अनुमण्डल के करौं प्रखण्ड के धार्मिक व पौराणिक गांव करौंग्राम के स्थानीय मालटोला के समीप नवनिर्मित माँ काली मंदिर व माँ काली की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 151 कुमारी कन्याओं ने गुरुवार को कलश यात्रा निकाला।
गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा गांव के राय टोला, मंडल टोला, बनिया टोला, चण्डी मोड और सिंह टोला आदि टोलों में भ्रमण करते हुए स्थानीय राजा पोखर में पंडित आचार्य नीलमणि, तुलसी ओझा व मंदीप ओझा ने विधिवत जल संकल्प के साथ बारी-बारी से कलश में जल भरा गया ।
तत्पश्चात काली मंदिर की परिक्रमा करते काली मंदिर परिसर कलश स्थापित हुआ।