दुमका: निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक से रंगदारी मांगने के आरोप में मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपितों में थाना क्षेत्र के गादी कोरैया निवासी बटेश कुमार सिंह, जिले के जामा थाना क्षेत्र के जामा गांव निवासी सामेश हांसदा एवं थाना क्षेत्र के ही जरूवाडीह गांव निवासी नाबालिग है।
सामेश हांसदा मूलरूप से जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कुडम्बा गांव निवासी है। यह जानकारी प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमेश राम ने दी।
पुलिस ने तीन मोबाइल और 4500 रुपये बरामद किया है
उन्होंने बताया कि बीते 29 मार्च को थाना क्षेत्र के हेड कोरैया स्थित होली फैथ निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक पाकुड़ जिला के महेशपुर थाना क्षेत्र के आभुवा गांव निवासी सुमीम हांसदा से 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की थी।
मामले में प्रधानाध्यापक के लिखित शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज करते हुए छानबीन में जुट गई थी।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल और 4500 रुपये बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य चार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।
वांछित अपराधियों में जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कूपी गांव निवासी सोनालाल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलेमारनी गांव निवासी ब्रेटिंयस मरांडी, गोपीकांदर के कुडम्बा गांव का रहने वाला जितेंद्र राय एवं एक अन्य अपराधी शामिल है।
छापेमारी टीम में अनुसंधानकर्त्ता एसआई राजेश कुमार, अरबिंद कुमार राय आदि शामिल थे।