रांची: भारतीय रेल के यात्रियों के लिए यह एक अच्छी खबर है। उन्हें अब अपनी रेल यात्राओं के लिए अलग से चादर एवं कंबल को साथ लेकर नहीं चलना पड़ेगा।
रेलवे बोर्ड के मार्गदर्शन के आलोक में पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल ने रेल यात्रियों के लिए आसनसोल आधारित ट्रेनों के एसी डिब्बों में चादर तथा कंबल देने की व्यवस्था को पुन: प्रारंभ कर दिया है।
यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सुबल चन्द्र मंडल ने दी। उन्होने कहा कि आसनसोल आधारित गाड़ियां यथा 12375/ 12376 (जसीडीह – तांब्रम सुपरफास्ट एक्सप्रेस) में दिनांक 30 मार्च से,13507/13508 (आसनसोल – गोरखपुर एक्सप्रेस) में 01 अप्रैल से, 12361/12362 (आसनसोल – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस) में 03 अप्रैल से तथा 13509/13510 (आसनसोल – गोंडा एक्सप्रेस) में 05 अप्रैल से यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
कहा कि इन सभी ट्रेनों में पर्दे पहले ही लगा दिए गए हैं। कहा कि यात्रियों के ट्रेन की यात्रा के लिए कोविड-19, स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकोल (एसओपी) के अंतर्गत महामारी तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल जारी की गई थी, जिसमें ट्रेन के अंदर चादर, कंबल तथा पर्दों पर पाबंदी लगा दी गई थी। परंतु अब यह पाबंदियां समाप्त कर दी गई है।