गिरिडीह: बिहार सीमा से सटे जिले के लोकाय थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर थानसिंगडीह ओपी थाना के अंतर्गत धीरपुर गांव से तीन पेटी अंग्रेजी शराब व दो प्लास्टिक जार में देशी महुआ शराब जप्त की गई।
इस दौरान दो शराब माफिया तेतर कुमार व सुरेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया है।
लोकाय पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व उजवे जंगल से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व तीन बाइक जप्त की गई थी।
बताया जाता है कि पुलिस टीम में एसआइ ब्रिज कुमार सहित कई पुलिस जवान थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में बुधवार देर शाम में धिरूपुर गांव में छापेमारी कर तेतर कुमार व सुरेश कुमार के घर से अंग्रेजी व देशी शराब जप्त किया।