जमशेदपुर: आने वाले समय में शिक्षा के साथ स्वच्छता पर भी स्कूलाें काे फाेकस करना हाेगा।
इसे लेकर मंगलवार काे न्यू बाराद्वारी स्थित पीपुल्स अकादमी उच्च विद्यालय में यूनिसेफ की ओर से स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ बच्चे विषय पर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसमें मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी एसडी तिग्गा थे। उन्होंने कहा सभी स्कूल स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ बच्चे के 39 इंडिकेटर को पूरा करें।
इसके लिए जिले के सभी स्कूलाें में से एक-एक स्वच्छ मॉडल विद्यालय के रूप में चयनित करें।
विभाग के सहायक अभियंता शकील गनी ने कहा सभी विद्यालयों में साल में दाे बार पानी की जांच कराई जाएगी, ताकि बच्चाें काे शुद्ध पानी मिल सके।
यूनिसेफ की सहयोगी संस्था लीडस् के जिला समन्वयक अर्जुन महतो ने कहा मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में आए वन स्टार एवं टू स्टार स्कूल स्वच्छता के 39 मानकों को पूरा कर थ्री स्टार व फोर स्टार में अपग्रेड करें।
कार्यशाला में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, प्रखंड साधन सेवी, संकुल साधन सेवी आदि उपस्थित थे। कार्यशाला के सफल आयोजन में लीड्स की निशा त्रिपाठी, प्रकाश दत्ता का याेगदान रहा।